Jamshedpur (Sunil Pandey) : देश के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी सिपाही विद्रोह के नायक शहीद मंगल पांडेय की जयंती शुक्रवार को जमशेदपुर में अलग-अलग जगहों पर मनाई गयी. टाटानगर मंडल कांग्रेस की ओर से जुगसलाई पिगमेंट गेट के समक्ष जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने वहां स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर प्रदेश सचिव अमरजीत नाथ मिश्रा कालीचरण शर्मा, राजेश साहू, शिवजी शर्मा, रंजीत डे, इमरान खान आदि उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पंचायत समिति संघ ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
ब्राह्मण शक्ति संघ के तत्वावधान में संघ के केन्द्रीय कार्यालय मानगो में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. मौके पर संघ के अध्यक्ष डॉ. पवन पांडेय ने कहा कि देश की आजादी के लिए मंगल पांडेय ने 1857 में सिपाही विद्रोह किया. जिसने अंग्रेजों पर गहरी छाप छोड़ी. आज मंगल पांडे को उपेक्षित किया जा रहा है. उन्होंने सरकार से मांग की कि उनकी जीवनी को पाठ्य पुस्तकों में शामिल किया जाय. जिससे देश के बच्चे उनकी वीरता से अवगत हो सकें. कार्यक्रम में अशोक पांंडेय, जितेन्द्र मिश्रा, शैलेन्द्र झा, संजय मिश्रा, मिथिलेश दुबे मुख्य रूप से उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : कुदलीबाड़ी श्मशान घाट में कचरा प्रोसेसिंग मशीन का उद्घाटन
Leave a Reply