Jamshedpur (Sunil Pandey) : नवयुवक कांवरिया संघ भुइंयाडीह का जत्था रविवार को पारडीह काली मंदिर से बाबा वैद्यनाथ धाम जलाअभिषेक के लिए रवाना हुआ. यात्रा को जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंहत विद्यानंद सरस्वती व भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने संयुक्त रूप से रवाना किया. मौके पर महंत विद्यानंद सरस्वती ने कहा कि बाबा वैद्यनाथ को जलाभिषेक करने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है और बाबा का आशीर्वाद हमेशा शिव भक्तों के साथ रहता है. भगवान भोलेनाथ समस्त विश्व का कल्याण करें, सभी कांवरियों को अपनी शुभकामनाओं के साथ उनके मंगलमय यात्रा की कामना की.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : दिव्यांग लाभुकों को लगाये गये कृत्रिम हाथ एवं पैर
इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि आस्था और हठयोग के साथ बाबा वैद्यनाथ की नगरी नव युवक कांवरिया संघ का जत्था जा रहा है. इस दौरान कंधे पर कांवर लेकर बोलबम के नारों के साथ कांवरियों नंगे पांव लंबी पैदल यात्रा के दौरान शिवभक्तों के पैरों में छाले पड़ जाते हैं. लेकिन आस्था के आगे हर कष्ट छोटा नजर आता है. बोल बम के जयघोष के बीच उनका उत्साह बढ़ता जाता है और कदम अपने आप आगे बढ़ने लगते हैं. शिव के दर्शन की इच्छा सभी कष्टों को भुला देती है. बाबा बैद्यनाथ सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करे.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : धान रोपाई कर रही महिला की ठनका गिरने से हुई मौत
इस जत्थे में जूगुन पांडे, आशुतोष बनर्जी, विभाष मजूमदार, मनीष सिंह, कौशिक प्रसाद, विक्रम ठाकुर, संजय संगी, रवि मंडल, अजय प्रसाद, विकाश मजूमदार, पिंटु भिरभरिया, अमित पोद्दार, सागर चौबे, शिव, अभिषेक पांडे, सूरज, बॉबी सिंह, अभिषेक, मनोज हालदार, पितुष रॉय, मंगलू खेमराज, जयराज, हाऊ, विक्रम, कल्लू, संदीप कालिंदी, प्रदीप कालिंदी, साधन, नक्कू समेत अन्य शामिल हैं. रवानगी कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिलेश पांडे, अभय कुमार सिंह, संतोष यादव, मनीष चौबे, दिलीप राय, अमित पाठक, विक्की तारवे, मोहन दास एवं अन्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : 2024 का खान सुरक्षा सप्ताह का परिणाम घोषित
Leave a Reply