- साकची नमन कार्यालय में मना शिक्षक दिवस
Jamshedpur (Sunil Pandey) : साकची स्थित नमन कार्यालय में बृहस्पतिवार को शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम मुख्य रूप से उन माताओं-बहनों के बीच मनाया गया, जो अपने परिवार और समाज के प्रति शिक्षिका के रूप में अपनी अहम भूमिका निभाती हैं. मौके पर मौजूद अमरप्रीत सिंह काले ने कहा, मां जीवन की प्रथम और सर्वोत्तम शिक्षक होती है. हर बच्चा सबसे पहले अपनी मां से ही जीवन के महत्वपूर्ण पाठ सीखता है, इसलिए शिक्षक दिवस के इस विशेष अवसर पर माताओं का सम्मान सबसे उपयुक्त है. कार्यक्रम की शुरुआत में माताओं और बहनों को उनके योगदान के लिए नमन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं ने भी इस अनूठे आयोजन की सराहना की और बताया कि कैसे उनके जीवन में मां के मार्गदर्शन ने एक मजबूत नींव रखी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डॉ. अजय की बढ़ती लोकप्रियता से बिगड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष का मानसिक संतुलन – राकेश साहू
इस दौरान उपस्थित माताओं-बहनों को संबोधित करते हुए काले ने कहा कि शिक्षक सिर्फ स्कूल या कॉलेज में ही नहीं होते, बल्कि हर मां अपने बच्चों की पहली और सबसे महत्वपूर्ण शिक्षिका होती है. हमारे जीवन के नैतिक मूल्यों, संस्कारों और व्यवहारों की नींव मां ही रखती है. हम सभी को अपनी मांओं का सम्मान करना चाहिए और उन्हें समाज की वास्तविक शिक्षिका के रूप में पहचानना चाहिए.इस कार्यक्रम के अंत में, सभी महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए और इस प्रकार के आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखने की अपील की.
[wpse_comments_template]