- जिला कमिटी को बैठक कर सहमति बनाने को कहा
- लंबित मांगों को लेकर राज्य कमिटी का फैसला
Jamshedpur (Sunil Pandey) : लंबित मांगों को लेकर राज्य के पीडीएस डीलर फिर से हड़ताल पर जा सकते हैं. इससे संबंधित निर्णय फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन की राज्य कमिटी ने लिया है. निर्णय से सभी जिला कमिटी को अवगत करा दिया गया है. साथ ही जिला कमिटी से जिला एवं प्रखंड स्तर पर बैठक कर सभी से सहमति लेने के लिए कहा गया है. राज्य कमिटी ने इसकी जानकारी सरकार और विभाग को भी दे दी है.
इसे भी पढ़ें : Chandil : केंद्र सरकार की उज्जवला योजना का मिला लाभ, राज्य सरकार ने नहीं बनाई सड़क
पूर्वी सिहभूम जिला कमिटी के महासचिव प्रमोद गुप्ता ने बताया कि राज्य कमिटी की ओर से हड़ताल पर जाने संबंधी सूचना प्राप्त हुई है. इसके लिए 10 सितंबर तक जिला एवं प्रखंड स्तर पर पीडीएस डीलरों की बैठक कर सहमति बनाने का निर्देश मिला है. बैठक में स्वयं सहायता समूह को भी शामिल करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि पीडीएस डीलरों की कई मांगें वर्षो से लंबित हैं. जिसमें पूर्व की भांति अनुकंपा नियुक्ति लागू करने, पीडीएस डीलरों को मानदेय प्रदान करने, खाद्यान्न के कमीशन में बढ़ोतरी करने, पूर्व से बकाया खाद्यान्न का कमीशन जल्द से जल्द देने, गोदाम से उचित मात्रा में खाद्यान्न देने, डोर स्टेप डिलिवरी में भेदभाव नहीं करने समेत कई अन्य मांगे शामिल हैं.
[wpse_comments_template]