Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को 15वें वित्त आयोग के मद से लगभग 11 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से क्रियान्वित होने वाली कुल दस योजनाओं का शिलान्यास किया. जिसमें 90 लाख की लागत से बिरसानगर, जोन नं. 1 ‘बी’ में शिशु विद्या मंदिर के समीप तालाब का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन शामिल है. शिलान्यास की जाने वाली योजनाओं में बर्मामाइंस डनलप मैदान से फुटबॉल मैदान तक कालीकृत सड़क एवं पेवर्स ब्लॉक, बर्मामाइंस भक्तिनगर की मुख्य सड़क, बर्मामाइंस विनोवा आश्रम के पीछे नाले के दोनों और गार्डवाल का निर्माण एवं वृक्षारोपण, संडे मार्केट से टूटा दिवाल बिरसानगर, जोन नं. 5 तक सड़क एवं नाली, बिरसानगर जोन नं. 1 ‘बी’ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से संडे मार्केट तक सड़क एवं नाली, बारीडीह भोजपुर घाट, जिला स्कूल के समीप रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कार्य, बागुनहातु स्थित सूखा तालाब का जीर्णोद्धार तथा बिरसागनर, जोन नं. 2 स्थित तालाब का जीर्णोद्धार कार्य शामिल हैं. इस मौके पर विधायक सरयू राय ने कहा कि उनके क्षेत्र में विगत तीन वर्षों में विभिन्न विभागों के मद से सैकड़ों कार्य हुए हैं. इनमें से कई योजनाओं का कार्य प्रारंभ हो चुका है जबकि कुछ ही दिनों में और कई अन्य कार्य प्रारंभ होंगे.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : टोकलो थाना प्रभारी व मुंशी पर वृद्ध को पीटने का आरोप
[wpse_comments_template]