- विधानसभा में उठा गोविंदपुर व जुगसलाई जलापूर्ति योजना का मामला
Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में बुधवार को जमशेदपुर के गोविंदपुर एवं जुगसलाई जलापूर्ति योजना का मामला उठा. दोनों मामला विधायक मंगल कालिंदी ने उठाया. उन्होंने कहा कि गोविंदपुर जलापूर्ति योजना में जमकर लूट-खसोट की गई. इसके कारण उक्त योजना के तहत अभी तक सभी लाभुकों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है. 237 करोड़ की उक्त महत्वाकांक्षी योजना में कई अनियमितताएं सामने आयी हैं. ज्यादातर अनियमितताएं 2015 से 2018 के बीच हुई हैं. 24 हजार लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाना है, लेकिन अभी भी योजना अधूरी है. उन्होंने सदन के माध्यम से विभागीय मंत्री से उक्त योजना की जांच कराने की मांग की.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : बच्चे की मौत के बाद भी नहीं जागा नगर निगम
विभागीय मंत्री आवश्यक कार्रवाई का दिया आश्वासन
विधायक मंगल कालिंदी ने जुगसलाई जलापूर्ति योजना का जिक्र करते हुए लोगों के घरों में गंदा एवं प्रदूषित पानी की सप्लाई किए जाने का मामला सदन में उठाया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का हवाला देते हुए विधायक ने बताया कि खरकई नदी में स्थित इंटकवेल के माध्यम से जुगसलाई के लोगों को जलापूर्ति की जाती है. खरकई नदी में पर्याप्त पानी नहीं रहने के कारण इंटकवेल में गंदा पानी जमा हो गया है. इसके कारण गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है. उन्होंने इंटकवेल के समीप चेकडैम बनाने की मांग की, जिससे इंटकवेल के समीप पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सके. दोनों मामलों में विभागीय मंत्री ने आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
Leave a Reply