- कार्यकारिणी समिति गठित करने व प्रभारी नियुक्त करने का लिया गया निर्णय
Jamshedpur (Sunil Pandey) : परशुराम परिवार की मासिक बैठक सीतारामडेरा में डॉ शालीग्राम मिश्रा के आवास पर हुई. जिसमें संगठन द्वारा 5 सितंबर को आयोजित शिक्षक दिवस सम्मान समारोह की समीक्षा के साथ ही आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई. इस दौरान सभी ने परशुराम परिवार की मजबूती एवं इसके सशक्तिकरण पर बल दिया. इसके लिए प्रत्येक क्षेत्र में एक प्रभारी नियुक्त करने, सक्रिय सदस्यों की कार्यकारिणी समिति बनाने का निर्णय लिया गया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : शास्त्र सम्मत करें जीवित्पुत्रिका व्रत – रमेश उपाध्याय
बैठक में बाल दिवस, महिला दिवस सरीखे कार्यक्रम आयोजित करने पर चर्चा हुई. साथ ही सदस्यों से मासिक शुल्क समय पर जमा करने का अनुरोध किया गया. बैठक में मुख्य रूप से विनीता मिश्रा, अवधेश पाठक, कामता प्रसाद तिवारी, शिव शंकर पाण्डेय, शशिकांत तिवारी, राम अवधेश चौबे, पंडित हरेराम तिवारी, सुनील तिवारी, राजीव रंजन पाण्डेय समेत अन्य लोग उपस्थित हुए. अंत में विष्णु भगवान पाठक ने धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक समाप्ति की घोषणा की.
इसे भी पढ़ें : मॉल ऑफ रांची स्थित लॉर्ड ऑफ एंड ड्रिंक्स में पुलिस की छापेमारी
[wpse_comments_template]