Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में 21 दिसंबर को आयोजित विशाल रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सहयोग करने वाले कर्मियों को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आर के सिंह ने सोमवार को सम्मानित किया. यह कार्यक्रम यूनियन कार्यालय में संपन्न हुआ. जिसमें ब्लड बैंक के एडमिनिस्ट्रेशन हेड संजय चौधरी एवं डॉक्टर एलबी सिंह को स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. साथ ही हाउसकीपिंग के लिए जितेंद्र सिंह, पार्किंग के लिए जयंत कुमार, केपी शर्मा, ओपी सिंह एवं अन्य साथियों को सम्मानित किया गया. महिला सहकर्मी अंजू के साथ सभी ब्लड कोऑर्डिनेटर को सम्मानित किया गया. कुल 60 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : कोडरमा : झामुमो का भाजपा पर प्रहार, वक्ताओं ने कहा-सीबीआई-ईडी का हो रहा दुरूपयोग
इस अवसर पर संजय चौधरी ने कहा जो उत्साह आप लोगों ने टाटा मोटर्स कर्मियों में रक्तदान के प्रति भरा है उसका परिणाम ही है झारखंड और बिहार का कीर्तिमान टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के हाथ में है और आने वाले समय में इस कीर्तिमान को केवल टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ही पीछे छोड़ सकती है. महामंत्री ने सभी साथी को जो रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराए थे उन्हें एक परिवार के रूप में मेलजोल बढ़ाने एवं तालमेल के साथ रहने का निर्देश दिया. वही अध्यक्ष एक-एक कार्यकर्ता को हृदय से धन्यवाद दिया और कहा कि सभी के सहयोग से यह आयोजन सफल हुआ है.