Jamshedpur (Sunil Pandey) : साकची स्थित रवींद्र भवन सभागार में बुधवार को मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए. विधायक ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ऐसे में प्रखंड एवं जिलास्तरीय अधिकारी उनकी शिकायतों को गंभीरता से लें. सरकार जनहित में कई योजनाएं चला रही है. जिसके क्रियान्वयन में अधिकारी तत्परता से काम करें. वहीं उपायुक्त ने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ लाभुकों तक कैसे सुगमता और पारदर्शिता से पहुंचे इस दिशा में समेकित प्रयास की जरूरत है. उन्होंने पंचायत सचिव एवं मुखियागण से क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याओं को सुनने तथा प्रतिदिन पंचायत सचिवालय को समय पर खोलते हुए आने वाले व्यक्तियों का शिकायत सुनकर उनका समाधान करने पर बल दिया. कार्यशाला को जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज, उप विकास आयुक्त मनीष कुमार आदि ने भी संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें : Chandil : समय पर मजदूरी भुगतान नहीं होने पर होगी कार्रवाई
[wpse_comments_template]