Jamtara: सिद्धो-कान्हू की प्रतिमा स्थल पर जूठा पत्ता-प्लेट फेकें जाने के विरोध में झामुमो व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करीब दो घंटे तक सड़क जाम रखा. इसके कारण कोर्ट रोड, तिलाबाद, मिहिजाम और आसनसोल की ओर जाने वाले राहगीरों को सड़क अपना रास्ता बदलना पड़ा.
सड़क जाम होने से पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. राहगीरों को बायपास सड़क होकर जाने का आग्रह किया गया. साइकिल व दोपहिया वाहनों को गुजरने नहीं दिया जा रहा था. प्रदर्शनकारी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.
इसे भी देखें-
विधायक डा. इरफान अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय व झामुमो जिला अध्यक्ष श्यामलाल हेम्ब्रम के हस्तक्षेप से सड़क जाम हटाया गया. मौके पर विधायक ने कहा कि सिद्धो-कान्हू की प्रतिमा के आसपास जान-बूझकर जूठा पत्ता-प्लेट फेंका गया है. ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो. इस बात का भरोसा प्रशासन को देना चाहिए.
झामुमो के जिला प्रवक्ता आनंद टूडू ने पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत कर कहा है कि सिद्धो-कान्हू का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कहा कि चंचला महोत्सव के में खिचड़ी महाप्रसाद वितरण के दौरान जूठा पत्ता-प्लेट प्रतिमा स्थल के आसपास फेंका जाना निंदनीय है. साथ ही प्रशासन से दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई है.
इसे भी पढ़ें-जामताड़ा: नारायणपुर के टोपाटांड में खराब हुआ जलमीनार, ग्रामीण परेशान