Topchanchi : झरिया निवासी सानिया कलीम ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मैक्रेम तकनीकी से मोजेक पोट्रेट बनाई है. वास्तव में इस तकनीक से घरेलू साज-सज्जा के समान बनाए जाते हैं. सनिया कलीम ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मैक्रेम तकनीकी से मोजेक पोट्रेट बनाई थी, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुई थी. सानिया कलीम की मेहनत और लगन देखकर लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन की मोजेक पोट्रेट बनाने पर 20 हजार रुपए लागत आई है. सानिया ने बताया कि वह खुद सिलाई-कढ़ाई सिखाती है. इससे होने वाली आय से वह अपने शौक पूरा करती है.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के पोट्रेट तैयार करने में करीब दो माह का समय लगा. 20 स्क्वायर फीट की पोट्रेट में तीन रंग के धागों का इस्तेमाल किया गया है. पोट्रेट का वजन लगभग 12 किलोग्राम है. इसके निर्माण पर 20 हजार रुपए लागत आई है. उन्होंने कहा कि जीनियस वर्ल्ड रिकॉर्ड में 162 फीट की मोजैक पोर्ट्रेट का रिकॉर्ड दर्ज है, अगर उसे आर्थिक सहायता मिली, तो वह उस रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. उन्होंने झारखंड के नेताओं व उद्योगपति से आर्थिक सहायता की अपील की है, ताकि वह अपनी कला से झारखंड का नाम रोशन कर सके.
यह भी पढ़ें : बाबूलाल के सलाहकार रहे सुनील तिवारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न केस में 3 को अंतिम बहस
[wpse_comments_template]