सभी सदस्यों से महत्वपूर्ण सुझाव और विमर्श की अपील की
Ranchi : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज सोमवार को नेता प्रतिपक्ष के बिना ही शुरू हो गया. सत्र के पहले दिन राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार का अभिभाषण हो रहा है. राज्यपाल ने जोहार के साथ अपना अभिभाषण शुरू किया और सभी सदस्यों का स्वागत किया. साथ ही उन्होंने नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी.
उन्होंने सभी विधायकों से राज्य के विकास के लिए रचनात्मक भूमिका निभाने की अपेक्षा की. संतोष कुमार ने कहा कि सभी सदस्यों के महत्वपूर्ण सुझाव और विमर्श से झारखंड की प्रगति को बल मिलेगा. उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी.
राज्यपाल अपने अभिभाषण के दौरान सरकार की उपलब्धि और प्राथमिकताओं को गिना रहे थे. इस दौरान मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने जमकर विरोध किया. भाजपा के वरिष्ठ विधायक सीपी सिंह ने कहा कि राज्यपाल महोदय से झूठ बोलवाया जा रहा है. जो बातें कही जा रही है, वो असत्य है.