Ranchi: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि जेएसएससी-सीजीएल और मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक की घटना ने झारखंड के लाखों होनहार युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि आज सदन के बाहर एनडीए विधायकों के साथ पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच और जनहित के मुद्दों पर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर युवाओं को न्याय देने की मांग की. भाजपा एनडीए गठबंधन पूरी ताकत के साथ सड़क से लेकर सदन तक हेमंत सरकार के कुशासन का मुंहतोड़ जवाब देगी.
इसे भी पढ़ें – मैट्रिक पेपर लीक : गिरिडीह से लीक हुआ था प्रश्न पत्र, डीजीपी ने किया खुलासा