- राजाबेड़ा गांव के आंगनबाड़ी भवन निर्माण की जांच की मांग
Kiriburu (Shailesh Singh) : नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल स्थित छोटानागरा पंचायत अन्तर्गत राजाबेड़ा गांव में आंगनबाड़ी भवन निर्माण में अनियमितता की जांच की मांग ग्रामीणों ने की है. ग्रामीण मुंडा जामदेव चाम्पिया, जूरा चाम्पिया आदि ग्रामीणों ने कहा कि इस भवन निर्माण में काफी अनियमितता है. आंगनबाड़ी भवन निर्माण के पीलर के लिए बहुत ही कम गड्ढा किया गया है. थोड़ा बालू डालकर ऊपर पतला कंक्रीट के मिश्रण से बेस तैयार किया गया है. उस बेस के ऊपर मानक से काफी पतला सरिया डालकर चारों तरफ से काली ईंट से जोड़ाई कर बीच में कंक्रीट का मिश्रण डाल पीलर खड़ा किया जा रहा है. इस पीलर में लगी काली ईंट ढाई-तीन फीट की ऊंचाई से गिराने पर टूट जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सारंडा के छोटानागरा पंचायत के गांव में मलेरिया से बच्ची की मौत
कार्य देखने नहीं आते कोई अधिकारी या अभियंता
इस कार्य को देखने कोई अधिकारी या कनीय अभियंता कार्य स्थल पर नहीं आते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि ऐसा आंगनबाड़ी भवन नहीं चाहिये, क्योंकि इस भवन में गांव के बच्चे पढे़ंगे. कब यह भवन छत के साथ पीलर को तोड़ते हुये जमींदोज हो जाये और दर्जनों बच्चे इसके नीचे दब कर काल के गाल में समा जायें, यह कहा नहीं जा सकता है. अगर ऐसी घटना हो गई तो इसके लिये जिम्मेदार कौन होगा. ग्रामीणों ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. जिला प्रशासन हमें यह लिखित दे कि आने वाले लगभग 20 वर्षों के दौरान इस भवन को कुछ नहीं होगा, तभी हम इसे बनने देंगे, अन्यथा नहीं.
[wpse_comments_template]