Kiriburu (Shailesh Singh) : अपग्रेड उच्च विद्यालय प्रोस्पेक्टिंग, किरीबुरु के कुछ स्कूली छात्र पढ़ने के लिये तो घर से स्कूल के लिये निकलते हैं, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचते हैं. स्कूल के समीप जंगल में घंटों नशा कर छुट्टी समय घर के लिये रवाना हो जाते हैं. ऐसे बच्चे गलत संगत में पड़कर न सिर्फ अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं, बल्कि अपने अभिभावकों का विश्वास व सपना भी चकनाचूर कर रहे हैं. ये बच्चे उक्त स्कूल के बगल में स्थित सीआरपीएफ कैम्प के नीचे आवासीय क्षेत्र के समीप जंगल में गांजा पी रहे थे. 12 सितम्बर की दोपहर लगभग एक बजे चार स्कूली बच्चे गांजा का सेवन करते नजर आये. नशे की लत इन्हें चोरी या अन्य अपराध की ओर धकेल सकता है.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : झाड़ियों से घिरा यात्री प्रतीक्षालय
[wpse_comments_template]