Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल, बीएसएल, मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खदान के राजभाषा प्रकोष्ठ द्वारा राजभाषा हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को शुक्रवार की देर शाम पुरस्कृत किया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक भवन में आयोजित किया जाएगा. यह पुरस्कार बतौर मुख्य अतिथि मेघाहातुबुरु के सीजीएम आरपी सेलबम, महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रदान किया जायेगा. इसके लिये तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. जिन्हें पुरस्कृत किया जायेगा उसमें वर्ष 2023-24 में हिन्दी में सर्वाधिक कार्य करने के लिए बिनोद कुमार को, निर्णायकों में रीता सिंह, महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, महाप्रबंधक विकास दयाल, सहायक महाप्रबंधक अवधेश कुमार, मोहन कुमार, प्रकाश कुमार गुप्ता, एकेके रेड्डी, अभिजीत कुमार सिंह, मनोज कुमार गिरि, चंद्रशेखर सिंह, रितेश होरो, शंकर महतो, कुंदन चौधरी, जीवन को पुरस्कृत किया गया. इसी तरह अंताक्षरी (अधिकारियों एवं कार्मिकों) में प्रथम संजय कुमार एवं दुर्गा चरण परिडा, द्वितीय मृत्यंजय कुमार एवं आशिष कुमार, तृतीय पवन कुमार एवं मोहन कुमार.
इसे भी पढ़ें : जिला सलाहकार समिति की बैठक, 9 अल्ट्रासाउंड सेंटर के रजिस्ट्रेशन की स्वीकृति
अंताक्षरी हिंदी गीतों का (घरेलु महिलाओं के लिए) में प्रथम सविता दयानंद, स्वेता जयसवाल एवं पुष्पा शर्मा, द्वितीय देवी माया कौर, आरती कुमारी एवं माला राज, तृतीय सीमा घटवारी, रीना राजवार एवं ऋतिका राजवार, चतुर्थ रिंकी सिंह, तिलोत्मा महतो एवं सुमन मुंडु, प्रोत्साहन पुरस्कार के रुप में कुंती सुनुवार, सुमीता प्रसाद एंव रीना कुमारी : खुशबु तिवारी, नीशु गुप्ता एवं ज्योति पासवान शामिल थी. अनुवाद प्रतियोगिता (अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए) में प्रथम मृत्यंजय कुमार, द्वितीय प्रकाश कुमार गुप्ता, तृतीय राहुल कुमार मीणा, चतुर्थ पवन कुमार, प्रोत्साहन गुंजन सिंह. श्रुति लेख प्रतियोगिता (अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए) में प्रथम गुंजन सिंह, द्वितीय सुशील कुमार मिश्र, तृतीय अशोक कुमार सिंह, चतुर्थ राजेंद्र मंडल.
इसे भी पढ़ें : ट्रेनी डॉक्टर केस : जल्दबाजी में तैयार की गयी जांच रिपोर्ट, CBI ने पायी कई खामियां
क्विज प्रतियोगिता (अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए) में प्रथम भोलानाथ दास, द्वितीय आशिष कुमार, तृतीय तारुण चंद्र सामाड, चतुर्थ निशांत कुमार, प्रोत्साहन राहुल कुमार मीणा, फोरमेन महतो. कविता पाठ (नर्सरी के छात्र छात्राओं के लिए) में प्रथम प्रणव मंडल, द्वितीय अर्निका तोमर सिंह, तृतीय त्रिशाखा तनिष्का परिडा, चतुर्थ आयांश दीप नायक, प्रोत्साहन अव्या यादव, आध्या कुमारी, अदिति श्रेया, सान्वी शर्मा, दिव्यांका नागरू, अर्णव धनवार, प्रणित दुबे, आकृति सिंह, अनुज सुनुवार. कविता पाठ (1 और 2 वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए) में प्रथम दिप्ती महतो, द्वितीय प्रांसुल वर्मा, तृतीय सृष्टि कुमारी, चतुर्थ प्रोत्साहन : कुमार सार्थक, (गुड्डु सिंह, इशिता शर्मा, साक्ष्य सात्विक. कविता पाठ (3 और 4 वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए) में प्रथम अक्षत मुखर्जी, द्वितीय आदर्श कुमार, तृतीय, दानिश रजा, चतुर्थ मुस्कान कुमारी, प्रोत्साहन क्रिस्टिना खेस.
इसे भी पढ़ें : फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का चैनल हैक, हैकर ने चैनल का नाम बदला
कविता पाठ (5 और 6 वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए) में प्रथम अनामिका मिश्रा, द्वितीय श्रेयांश पंडा, तृतीय आशिष मिश्रा चतुर्थ स्वेता सिंह प्रोत्साहन पुजा बिरुवा, समृद्धि वैभव, पल्ल्वी चातर, अनिरुद्ध सुनुवार, प्रणव राउत. कविता पाठ (7 और 8 वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए) में प्रथम ऋतिका सिंह, द्वितीय साकार सिंह, तृतीय गीतिका सिंह, चतुर्थ सिलवंती बारजो, प्रोत्साहन आंशिका कुमारी. कविता पाठ (9 और 10 वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए) में प्रथम अनुष्का मिश्रा, द्वितीय प्रगति सिंह, तृतीय तृप्ति झा, चतुर्थ अनुष्का यादव, प्रोत्साहन साक्षी पाठक. कविता पाठ (11 और 12 वर्ग के छात्र – छात्राओं के लिए) में प्रथम अक्षिता रानी दास, द्वितीय अर्पिता कुमारी, तृतीय मनीषा कुमारी, चतुर्थ शीतल कुमारी, प्रोत्साहन दीपाली गोप. कविता पाठ (अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए) में प्रथम अशोक कुमार सिंह, द्वितीय सुशील कुमार मिश्रा, तृतीय राजेंद्र मंडल, चतुर्थ अजय प्रसाद, प्रोत्साहन धनुर्जय लागुरी. कविता पाठ (नौकरी पेशा नहीं करने वाली महिलाओं के लिए) में प्रथम खुशबु तिवारी, द्वितीय सीमा वर्मा, तृतीय प्रियंका कुमारी, चतुर्थ सावित्री कुमारी गुप्ता, प्रोत्साहन मीनु रानी महतो. निबंध प्रतियोगिता (खदान के सभी अधिकारी वर्ग एवं कार्मिकों) में प्रथम सुशील कुमार मिश्रा, द्वितीय गुंजन कुमार, तृतीय मृत्युंजय कुमार, चतुर्थ अशोक कुमार सिंह, प्रोत्साहन भोलानाथ दास, धनुर्जय लागुरी.
इसे भी पढ़ें : UP के हाथरस में तंत्र-मंत्र का जाल, स्कूल की ‘तरक्की’ के लिये दे दी कक्षा दो के छात्र की बलि
निबंध प्रतियोगिता (9 व 10 वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए) में प्रथम पायल, द्वितीय रानी कुमारी, तृतीय प्रगति सिंह, चतुर्थ अनुष्का मिश्रा, प्रोत्साहन शुभ मिष्टीकार. निबंध प्रतियोगिता (11 व 12 वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए) में प्रथम दुर्गेश्वरी कुमारी, द्वितीय अनिमा डांग, तृतीय शीतल कुमारी, चतुर्थ काजल कुमारी, प्रोत्साहन, द्रौपदी पान. टिप्पण पत्र लेखन (अधिकारियों के लिए) में प्रथम मृत्युंजय कुमार, द्वितीय प्रकाश कुमार गुप्ता, तृतीय अजय प्रसाद, चतुर्थ मोहन कुमार. आवेदन पत्र लेखन (फिल्ड कार्मिकों के लिए) में प्रथम गुंजन सिंह, द्वितीय अशोक कुमार सिंह, तृतीय धनुर्जय लागुरी, चतुर्थ राजेंद्र मंडल. आवेदन पत्र लेखन (अहिंदी भाषी कार्मिकों के लिए) में प्रथम मनोज कुमार गिरी, द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार नायक. पेटिंग प्रतियोगिता (नर्सरी) में प्रथम श्रेयांश कुमार साहु, द्वितीय श्रेयांश गोंड, तृतीय अराध्या दास, चतुर्थ याशिका कुमारी, प्रोत्साहन आदित्य सिंह, शुभ्राश्री मरांडी, गौरांग सिह, अर्णवी कुमारी. पेटिंग प्रतियोगिता (वर्ग 1 एवं 2) में प्रथम श्रिष्टी कुमारी, द्वितीय दीप्ती महतो, तृतीय प्रांसुल वर्मा, चतुर्थ ताजिम शेयास्ता, प्रोत्साहन : साक्ष सात्वीक, मानवीत कौशिक शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : पंकज मिश्रा की बेल पर सुनवाई, HC ने पूछा- क्या है ट्रायल की स्थिति
[wpse_comments_template]