Koderma : जिला में स्वास्थ्य सेवाओं को और भी बेहतर करने को लेकर मंगलवार को उपायुक्त आदित्य रंजन द्वारा कोडरमा स्थित सदर अस्पताल और एचएससी झुमरीतिलैया का औचक निरीक्षण किया गया. मौके पर उपायुक्त ने मौजूदा व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली. साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जायजा लिया एवं सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों से बातचीत कर उनका हाल भी जाना.
इसे भी पढ़ें-कोडरमा : 9 दिवसीय महायज्ञ शुरू, ग्यारह सौ महिलाएं कलश यात्रा में हुई शामिल
उपायुक्त ने एस डॉ. डीपी सक्सेना को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुविधा में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो, इसका ध्यान रखें. उन्होंने सीएस को अस्पताल में जीवन रक्षक दवाइयां सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए. साथ ही अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा को और बेहतर व सुदृढ़ करने को लेकर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी लगन के साथ कार्य करने की बात कही. मौके पर सिविल सर्जन डॉ. डीपी सक्सेना, डीपीएम महेश समेत चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
[wpse_comments_template]