Panki (Palamu) : रांची कांग्रेस भवन में पांकी विधानसभा क्षेत्र के हजारों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद लाल सूरज पांकी पहुंचे. यहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. पांकी विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर नेता ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लाल सूरज ने कहा कि पिछले कई वर्षों तक मैंने भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में काम किया. इसके बावजूद मान सम्मान नहीं दिया गया और ना ही भाजपा पार्टी में कोई विकास मुद्दों को लेकर बात किया जाता है. इसलिए उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने के निर्णय लिया. लाल सूरज ने अपने पिता स्वर्गीय मधु सिंह के संघर्षों के बारे में बात करते हुए कहा कि हमारे पिता जी एक संघर्षशील व्यक्ति थे. उन्होंने कांग्रेस के कार्यक्रम में उपस्थित रहे सभी पदाधिकारियों को आभार प्रकट करते हुए कहा कि आगे हमें पार्टी जो जिम्मेवारी सौंपेगी, उसे पूरे निष्ठा के साथ करेंगे. उन्होंने पांकी विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पलामू प्रमंडल में भी कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने की बात कही.
पांकी विधानसभा में खुशी की लहर
इधर लाल सूरज का कांग्रेस में शामिल होने पर पांकी विधानसभा में खुशी की लहर है. कांग्रेस पार्टी में अरविंद सिंह, आफताब आलम, मोईन अंसारी, इसरार सिद्दीकी, असगर अंसारी, अकमल खां, पारसनाथ सिंह, राजकुमार सिंह, कमखया सिंह, त्रिवेणी सिंह, बच्चन ठाकुर, कन्हाई लाल सिंह उर्फ किशन बाबू, जोगिंदर सिंह, दिलीप चौधरी, अमेरिका सिंह, निरंजन यादव, सौदागर सिंह, नरेंद्र सिंह, अभिषेक कुमार मेहता, सिंधु सिंह, सिद्धार्थ सिंह, संतोष सिंह सिद्धान्त, देवचंद यादव, भीम शुक्ला, दिलीप ठाकुर समेत काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
[wpse_comments_template]