Latehar: नेतरहाट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को महुआडांड़ सीओ संतोष कुमार बैठा व नेतरहाट थाना प्रभारी अरविंद होंरेंज ने अवैध खनन खिलाफ कार्रवाई की. उन्होंने छापामारी अभियान के दौरान अवैध बालू लेकर जा रहे तीन ट्रैक्टर को पकड़ कर थाना परिसर लाया. पुलिस आता देख ड्राइव गाड़ी को छोड़ मौके से फरार हो गया. वहीं नेतरहाट थाना में अज्ञात लोगों के नाम कांड संख्या 9/24 तहत दर्ज की गई है. ज्ञात हो नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश के आलोक में लातेहार जिलाभर के कैटेगरी एक एवं दो बालू घाट से बालू का उठाव 10 जून से 15 अक्टूबर तक पूरी तरह बंद है. बावजूद इसके बेखौफ होकर नेतरहाट में बालू के कारोबारी लातेहार के वन प्रक्षेत्र अंतर्गत आने वाले करमखाड़ नदी व गुमला जिला के बनारी नदी से अवैध बालू खनन कर अधिक दामों में बेचते हैं. इस संबंध में महुआडांड़ सीओ ने कहा कि सूचना प्राप्त हुई थी कि नेतरहाट में ट्रैक्टर से बालू बेचा जा रहा है. रास्ते में छापामारी अभियान के दौरान तीन बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा. नेतरहाट थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस को देख ट्रैक्टर छोड़ ड्राइवर भाग गया. वाहन मालिक का पता लगाया जा रह है.
इसे भी पढ़ें – सहायक पुलिसकर्मियों का बढ़ेगा एक साल का अनुबंध, पुलिस बहाली में मिलेगा आरक्षण, 20% वेतन में होगी बढ़ोतरी
[wpse_comments_template]