Chatra: प्रतापपुर मुख्य मार्ग महावीर चौक से राजागढ़ जाने वाले मुख्य सड़क इन दिनों गढ्ढे में तब्दील हो गया है. सड़क में गड्ढा होने के कारण पानी जमा रहता है, जिससे सड़ांध बदबूदार दुर्गंध निकलती है. इससे सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी पैदल चलने वाले लोगों को हो रही है. लोगों को गंदे पानी में घुसकर आवागमन करना पड़ रहा है. दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को भी काफी कठिनाई से इस सड़क से गुजरना पड़ता है.
ग्रामीणों ने बताया कि प्रतापपुर के राजागढ़ जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है. सड़क में बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए हैं. गढ्ढे में दो फीट तक पानी जमा हो जाता है, जिससे आने-जाने में काफी परेशानी होती है. महिलओं को पूजा करने के लिए इसी गंदी सड़क से होकर मंदिर जाना पड़ता है. ग्रामीण इस समस्या से कई बार स्थानीय विधायक सह मंत्री व सांसद को अवगत कराया है, लेकिन अभी तक सड़क नहीं बनाई गई है. प्रतापपुर के बभने मोड़ से अरविंद सिन्हा, झलक देवी चौक से राधेश्याम प्रसाद, महावीर मंदिर से कारूडीह गेट, प्रखंड कार्यालय मुख्य द्वार से डाक बंगला, पान्डे गुम्टी से राजागढ़ तक के सड़क पुरी तरह से जर्जर है. ग्रामीण उपरोक्त सड़को को डीएमएफटी से बनवाने की मांग उपायुक्त से की है.
इसे भी पढ़ें – इजरायल की हमास के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक, तीन आतंकी ढेर
[wpse_comments_template]