Ashish Tagore
Latehar: गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने बुधवार जिला स्टेडियम के पास भारत माता भवन परिसर में मंईयां सम्मान यात्रा को संबोधित किया. कल्पना ने कहा कि आज झारखंड में कई बहुरूपिये घूम रहे हैं. ये लोग यह भ्रम फैला रहे हैं कि मंईयां सम्मान योजना दो माह ही चलेगी और चुनाव के बाद यह योजना बंद हो जायेगी. आप ऐसी भ्रामक बातों में नहीं आयें. उन्होंने कहा कि योजनायें बंद करने का काम बीजेपी का है. झामुमो योजनायें लाती है और बीजेपी योजनायें बंद करती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना लाकर झारखंड की महागठबंधन सरकार ने महिलाओं को उनका सम्मान व स्वाभिमान लौटाया है. उन्होंने कहा कि झारखंड की महिला और बेटियों को शिक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है. अगर वे शिक्षित होगीं तो अपने हक और अधिकार के लिए जागरूक होंगी.
महिलाओं को उनका सम्मान लौटाया है: बेबी देवी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी ने कहा कि सरकार ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना लाकर घर की बेटी और महिलाओं के लिए एक सहारा बनने का कार्य किया है. एक हजार की राशि मिलने से उन्हें जरूर मदद मिली है. भविष्य में इसे बढ़ाया भी जा सकता है. वहीं कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग व आपदा प्रबंधन विभाग मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा कि झारखंड की यह सरकार समाज के हर तबके के लोगों के काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने समाज के हर घर की महिला की चिंता की है. जिन योजनाओं को केंद्र सरकार ने बंद कर दिया है, उन योजनाओं को झारखंड की सरकार ने चालू किया है.
केंद्र सरकार ने बेवजह हेमंत को जेल में बंद रखा: बैद्यनाथ
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सह उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि केंद्र की सरकार ने एक साजिश के तहत बिना किसी कारण के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में पांच महीने बंद कर रखा. लेकिन हमें न्यायालय पर पूरा विश्वास था और हेमंत सोरेन बाहर निकले. बैद्यनाथ राम ने कहा कि झारखंड की सरकार ने हर दिशा में कार्य किया है. हर योजनाओं का लाभ समाज के हर तबके को मिल रहा है. मईयां सम्मान यात्रा को अपार समर्थन मिल रहा है.
वाहनों के काफिले से स्वागत किया गया
महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ताओं के द्वारा कल्पना सोरेन एवं अन्य मंत्रियों का रांची-मेदिनीनगर पथ में वाहनों के काफिले के साथ आगवानी की गयी. इसका नेतृत्व विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार ने किया. कार्यक्रम में मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरूण कुमार दुबे,कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव, झामुमो जिला सचिव समशुल होदा युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम, मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, अंकित पांडेय, विशाल कुमार, आलोक कुमार मंटू आदि मौजूद थे. इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
कल्पना सोरेन का स्वागत किया गया
बरवाडीह में गांडेय विधायक कल्पना सोरेन की मईयां सम्मान यात्रा के दौरान बुधवार को पलामू से लातेहार में आहुत जनसभा में जाने के दौरान दुबियाखाड़ में सोरेन के अलावा मंत्री बेबी देवी, दीपिका पांडेय सिंह और विधायक रामचंद्र सिंह ने दुबियाखाड़ में स्थापित राजा मेदिनिराय की प्रतिमा पर फूलमाला भेंटकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पहले महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह उर्फ पिंटू, वरिष्ट नेता अनिल सिंह, प्रदेश प्रतिनिधि रविंद्र राम, दीपू तिवारी और अरुण सिंह खरवार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – सीएम हेमंत का पीएम मोदी को पत्र, 1.36 लाख करोड़ बकाया राशि दिलाने की मांग
[wpse_comments_template]