Ranchi : राजधानी रांची और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को हुई बारिश से मौसम में थोड़ी ठंडक आ गयी और लोगों ने गर्मी से थोड़ी राहत महसूस की. इधर कई दिनों से रांचीवासी झुलसाने वाली गर्मी से परेशान थे. इस भीषण गर्मी के बीच बिजली की कटौती से उनकी मुश्किलें और बढ़ गयी थी. आज सुबह से ही आसमान में बादल मंडरा रहे थे. बीच बीच में तीखी धूप भी निकल रही थी. पर दोपहर बाद तेज हवा के साथ आसमान में बादल घिरने लगे और बूंदों की बौछार शुरू हो गयी. बहुत दिनों बाद हुई इस बारिश का लोगों को आनंद लेते देखा गया.
इसे भी पढ़ें-भारतीय रेल का कमाल, सुविधा नहीं बढ़ाई, किराया तीन गुना
बारिश के दौरान खिड़कियों से आ रही ठंडी हवा काफी राहत दे रही थी. हालांकि यह बारिश ज्यादा देर नहीं हुई. पर इससे शहर के तापमान में गिरावट देखी गयी. दो तीन दिन पहले सिसई, लोहरदगा, सिमडेगा और खूंटी के आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई थी. कई दिनों से तीखी गर्मी के कारण कुएं, तालाब और नदी नाले सूखने के कगार पर आ गये हैं. मई माह में दो चार दौर की अच्छी बारिश नहीं होने से पेय जल की किल्लत बढ़ सकती है.
इसे भी पढ़ें-Corona in China: 26 शहरों में सख्त लॉकडाउन, खाने पीने की चीजों की कमी
इस सप्ताह राज्य के अलग अलग हिस्सों में हुई बारिश से तामपान में थोड़ी कमी आयी है. मंगलवार को रांची का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वह जमशेदपुर का तापमान 34.8 और मेदिनीनगर का तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
[wpse_comments_template]