Ranchi: जैसे-जैसे सड़कों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल की संख्या बढ़ती जा रही है इसके सर्विसिंग और मैकेनिक की डिमांड भी बढ़ती जा रही है. इसी को देखते हुए वेंचर स्किल इंडिया द्वारा कांके डैम साइड में इलेक्ट्रिक व्हीकल मेंटेनेंस और रिपेयरिंग ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया गया है. इस ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने किया. मौके पर मिशन डायरेक्टर सुनील कुमार भी उपस्थित थे.
इसे पढ़ें- हजारीबाग : अनुकंपा चयन समिति की बैठक में 10 अभ्यर्थियों के नाम की अनुशंसा समेत 2 खबरें
बैट्री से लेकर इंजन तक बनाने की कला सीखेंगे युवा
वेंचर स्किल इंडिया के डायरेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस सेंटर पर जो चीजें जरूरत की होती है. ट्रेनिंग देकर युवाओं को हुनरमंद बनाया जाता है. हाल के दिनों में इलेक्ट्रिक व्हीकल सड़कों पर तेजी से बढ़ रही हैं. ऐसे में इन गाड़ियों का मेंटेनेंस और सर्विसिंग की भी डिमांड बढ़ती जा रही है. इसलिए स्किल इंडिया के माध्यम से युवाओं को इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. इलेक्ट्रिक व्हीकल बैट्री से लेकर इंजन तक बनाने की कला यहां के युवा सीख पाएंगे.
अलग-अलग ट्रेड में 5500 छात्रों को दी गई ट्रेनिंग
राजीव कुमार सिंह ने बताया कि वेंचर स्किल इंडिया द्वारा अभी तक 5500 छात्रों को अलग-अलग ट्रेड में ट्रेनिंग दी गई है और उनका प्लेसमेंट भी किया गया है. वर्तमान में 600 से अधिक छात्र यहां अलग-अलग ट्रेड में ट्रेनिंग ले रहे हैं. यहां छात्रों को ट्रेनिंग देने के बदले एक भी पैसा नहीं दिया जाता है, बल्कि छात्रों को कैंपस में ही रहने, खाने, कपड़ा, ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सभी कुछ दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें- बेरमो : तीसरी पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह
यहां दी जानी वाली अन्य ट्रेनिंग
वर्तमान में इस सेंटर पर फैशन डिजाइनिंग, इलेक्ट्रिक व्हीकल और कंप्यूटर की ट्रेनिंग दी जा रही है. यहां छात्रों को ड्रोन टेक्नोलॉजी के बारे में भी सिखाया रहा है. यहां एक नई ट्रेनिंग शुरू की गई है. जिसमें ड्रोन को कैसे उड़ाया जाता है और इस ड्रोन में अगर किसी भी तरह की मशीनरी की खराबी हो जाती है तो उसको कैसे बनाया जाएगा.
[wpse_comments_template]