Ranchi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जून को लाइट हाउस प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे. शुक्रवार को सुबह 11 बजे पीएम मोदी देश के 6 शहरों में बन रहे लाइट हाउस प्रोजेक्ट की प्रगति को ऑनलाइन देखेंगे. इसके लिए नगर विकास विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. कार्यक्रम की तैयारियों के लिए दिल्ली से टीम को बुलाया गया है. ड्रोन कैमरों से पूरे साइट को कवर किया जायेगा और प्रधानमंत्री को काम की प्रगति दिखाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें – ’क्या शीर्ष नेता ही नहीं चाहते, हो बंटवारा !, बोर्ड-निगम पर झारखंड कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं को फिर दिया आश्वासन
झारखंड में 15 जून से शुरू हुआ है काम
अन्य शहरों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट का काम आधे से ज्यादा हो चुका है, जबकि झारखंड में 15 जून से काम शुरू किया गया है. फरवरी और अप्रैल में जब नगरीय प्रशासन निदेशालय ने प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया, तब स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया, जिसके कारण 6 महीने तक विभाग को काम रोकना पड़ा. 6 महीने लेट से शुरू होने की वजह से यह प्रोजेक्ट झारखंड में 6 महीने से लेट कंप्लीट होगा.
एक जनवरी 2021 को पीएम मोदी ने किया था शिलान्यास
नये साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था. इस प्रोजेक्ट के तहत MCCAF तकनीक से झारखंड में भी 1008 आवास का निर्माण कराया जा रहा है. यह प्रोजेक्ट केंद्रीय शहरी मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत लोगों को स्थानीय जलवायु और इकोलॉजी का ध्यान रखते हुए टिकाऊ आवास दिये जाने की योजना है.
इसे भी पढ़ें – शारदा ग्लोबल स्कूल में स्कूल फीस को लेकर किच-किच, अभिभावकों ने डीसी से लगायी गुहार
लाभुक को देने होंगे 6.79 लाख रुपये
धुर्वा स्थित आनी टोला में 5.22 एकड़ खाली मैदान में लाइट हाउस बन रहा है. इसमें प्रति फ्लैट 13 लाख 29 हजार की लागत आने वाली है. इसमें केंद्र सरकार का अंशदान 5 लाख 5 हजार रुपये और राज्य सरकार का अंशदान एक लाख रुपये होगा, जबकि लाभुक को 6 लाख 79 हजार रुपये देने होंगे. फ्लैट का कारपेट एरिया 315 वर्ग फीट होगा, जिसमें एक लिविंग रूम, एक बेडरूम, एक किचेन, एक शौचालय, एक बाथरूम और एक बालकनी की सुविधा होगी. विभाग जल्द ही फ्लैट की बुकिंग शुरू करने वाला है. रांची नगर निगम की ओर से बुकिंग शुरू होगी.
[wpse_comments_template]