- क्रूज मिसाइलों से पीओके में दहशत
Ranchi : भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इसके लिए क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया.
सूचना के अनुसार, सेना ने आतंकी संगठनों से जुड़े नौ महत्वपूर्ण ठिकानों पर हमला किया. इसमें अब तक 50 से अधिक लोगों के मारे जाने की सूचना है.
प्रमुख हथियारों का उपयोग :
- क्रूज मिसाइलें
- स्टैंडऑफ प्रेसिशन गाइडेड म्यूनिशन (PGMs)
ऑपरेशन सिंदूर में इन आंतकी ठिकानों को बनाया गया निशाना
मरकज तैयबा (LeT) : नंगल सहेदन, मुरिदके, पंजाब, पाकिस्तान
जैश-ए-मोहम्मद ठिकाना : तेरा कलां, जिला नरोवाल, पंजाब, पाकिस्तान (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में)
महमूना जोया (हिजबुल मुजाहिदीन) : सियालकोट जिले में कोटली भुट्टा अस्पताल के पास
मरकज अहले हदीस (LeT) : बरनाला, जिला भीमबर, पीओजेके
मरकज अब्बास (JeM) : कोटली, पीओजेके
मस्कर रहील शाहिद (HM) : कोटली ज़िला, पीओजेके
शवाई नाला कैंप (LeT) : लश्कर-ए-तैयबा का भर्ती व प्रशिक्षण केंद्र
मरकज़ सुभान अल्लाह बहावलपुर (JeM)
मरकज़ सैयदना बिलाल (JeM), मुज़फ़्फ़राबाद