हत्याकांड : गिरफ्तार हुआ सूफिया का हत्यारा बेलाल, सिकिदरी रोड़ से पकड़ा गया
40 फीट रोड की मांग
मंगलवार को ग्रामीणों एवं पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई. इसमें फॉरेस्ट विभाग की ओर से फॉरेस्टर संजय कुमार गोरखनाथ यादव और कई पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखी. कहा कि हमारे पूर्वजों को जहां दफनाया जाता है उसे सरकार चारदीवारी कर घेराबंदी कर रही है. हम लोगों को शमशान घाट तक पहुंचने के लिए रास्ता दिया जाय. इसके लिये ग्रामीणों ने 40 फीट रोड की मांग रखी है. इसे भी देखें- पदाधिकारियों ने कहा कि आप की मांग सही है. इसके लिए उच्च अधिकारियों के समक्ष आप की मांग को रखा जाएगा. सरकार द्वारा जांच के उपरांत ही सड़क की दी जाएगी. यह सब सरकार तय करेगी. ग्रामीणों ने चारदीवारी निर्माण में इस्तेमाल हो रही सामग्री पर भी विरोध जताया. कहा कि पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-रांचीः">https://lagatar.in/bilals-accused-in-the-ormanjhi-murder-case-presented-in-court/18498/">रांचीःओरमांझी हत्या मामले में मास्टरमाइंड बेलाल की कोर्ट में पेशी

Leave a Comment