Pakur: झारखंड माटी कला बोर्ड से 90% सब्सिडी पर विद्युत चाक का वितरण माटी शिल्पकारों के बीच 18 मई को किया गया. बोर्ड के जिला उद्यमी समन्वयक देवव्रत कुमार ने बताया कि यह सरकार की बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है, जिसमें शिल्पकारों की आय दोगुनी होगी और माटी हस्तशिल्पकारों का जीवन स्तर ऊपर उठेगा. मौके पर प्रवीण होरो, दीपक कुमार, तनु, संजीव महतो आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: पाकुड़ : महिला प्राथमिक स्वावलंबी सहयोग समिति की वार्षिक आमसभा संपन्न
[wpse_comments_template]