Wishrampur (Palamu) : विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा युवा नेता रामाशीष यादव पिछले 40 दिनों से क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क यात्रा कर रहे हैं. जनसंपर्क में उन्हें क्षेत्रवासियों का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है. वे जहां जा रहे हैं, सैंकड़ों की संख्या में लोग उनसे मिलने व उनकी बातों को सुनने पहुंच रहे हैं. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें भाजपा से एक मजबूत दावेदार माना जा रहा है. जनसंपर्क यात्रा के तहत उन्होंने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के नावाबाजार सहित विश्रामपुर प्रखंड के दर्जनों गावों का भ्रमण किया. पड़वा मोड़ पर समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने ताली चेडी, पतरिया, शिंजो, नावाबाजार, सोहदाग खुर्द, घरटिया, गौरा, बघमनवा आदि गांवों का भ्रमण किया. जगह-जगह मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना भी की. इस दौरान सभी वर्ग व उम्र के लोगों ने उन्हें समर्थन का वचन दिया.
रामाशीष यादव ने इस दौरान कई जगहों पर नुक्कड़ सभाएं भी की. सभाओं में क्षेत्र की बदहाली पर मुखर होकर बोले. ग्रामीणों से वादा किया कि मौका मिला तो वह विश्रामपुर विधानसभा के गावों की तस्वीर बद देंगे. उन्होंने शिक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाने का भरोसा दिया. कहा, यदि लोग शिक्षित होंगे, तो दसवीं का छात्र भी डीएम की आंखों में आंखें डाल कर अपना हक मांग सकेगा. मौके पर गौतम सिंह, ब्रजेश तिवारी, सदन यादव, अभिषेक यादव, मीणा देवी, संजय यादव, रूपलाल सिंह, गौरव सिन्हा, राहुल गुप्ता, आर्यकांत तिवारी, सुनील यादव, पप्पू यादव, सत्येन्द्र यादव, जय यादव, दीपक यादव, बाबलू यादव उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : एक लाख करोड़ की लागत से देश में बनेंगी 74 नयी सुरंगें, मजबूत होगा हाईवे नेटवर्क
[wpse_comments_template]