17 सौ घनफीट बोल्डर चिप्स और 2 सौ घनफीट डस्ट को किया जब्त
क्रशर संचालक प्रयाज्ञ यादव एवं अज्ञात व्यक्त्यिों के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी
बख्शे नहीं जायेंगे अवैध कारोबारी: आनंद कुमार, जिला खनन पदाधिकारी
अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन पर रखे पैनी नजर: शशि रंजन
Palamu : जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर उपायुक्त शशि रंजन ने अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इसी आलोक में जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार शुक्रवार को थाना प्रभारी और पुलिस बल के साथ सतबरवा पहुंचे. मौजा मुरमा में अवैध रूप से संचालित हो रहे क्रशर में छापेमारी की. क्रशर को सील करते हुए क्रशर में रखे हुए 17 सौ घनफीट बोल्डर चिप्स एव 2 सौ घनफीट डस्ट को जप्त किया. वहीं क्रशर संचालक मनिका निवासी प्रयाज्ञ यादव एवं क्रशर संचालन में अज्ञात संलिप्त व्यक्तियों खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी. जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार को सतबरवा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से क्रशर का संचालन किये जाने के संबंध में लगातार सूचना मिल रही थी. जिस पर यह कार्रवाई की गयी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि गलत काम करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें-मां की प्रेरणा से क्षेत्र को शैक्षणिक हब बनाया : रामचंद्र चंद्रवंशी
[wpse_comments_template]