Vaishali: हाजीपुर मंडल कारा में बंद विचाराधीन बंदी की मौत होने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस के पदाधिकारी पहुंचे. मृतक बंदी की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव निवासी 27 वर्षीय संजय दास के रूप में हुई है. राघोपुर थाने की पुलिस ने एक साल पहले पत्नी की हत्या मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जेल जाने के दो-तीन महीने बाद बंदी की तबीयत बिगड़ गई. कारा अस्पताल से लेकर पटना पीएमसीएच तक इलाज कराया गया.
पीएमसीएच से डिस्चार्ज होने के बाद उसे जेल में रखा गया था. मंगलवार की देर रात को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मंडल कारा अस्पताल से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. इसके बाद मजिस्ट्रेट अनुराग मिश्रा की देखरेख में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. मृतक बंदी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि जेल प्रशासन द्वारा सही से इलाज नहीं कराया गया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई है. बताया कि जब वह जेल गया था तब बिल्कुल ठीक था कोई बीमारी नहीं थी.
इसे भी पढ़ें –चर्चित बड़गाई जमीन घोटाला मामले में हजारीबाग SDO समेत अन्य के ठिकानों पर ACB कर रही छापेमारी
[wpse_comments_template]