Puri : पुरी में गुंडिचा मंदिर से 12वीं सदी के मंदिर तक भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा या वापसी उत्सव सोमवार को आयोजित किया जायेगा. मंदिर के कार्यक्रम के अनुसार, देवताओं- भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा, भगवान जगन्नाथ और चक्रराज सुदर्शन की पहांदी या औपचारिक शोभायात्रा दोपहर में शुरू होगी और शाम चार बजे रथ खींचने की परंपरा शुरू होगी. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO | Bahuda Yatra: Visuals of celebration from Gundicha Temple in Puri, Odisha. pic.twitter.com/25ckZvTEMk
— Press Trust of India (@PTI_News) July 15, 2024
पहांदी के समापन के बाद, पुरी के राजा गजपति महाराजा दिव्यसिंह देव छेरा पहरा की रस्म निभायेंगे. इस अनुष्ठान में, पुरी के राजा चांदी के झाड़ू से रथों के आसपास सफाई करेंगे.
छेरा पहरा के बाद श्रद्धालु रथ खींचने की परंपरा में भाग लेंगे
मंदिर प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि छेरा पहरा के बाद श्रद्धालु रथ खींचने की परंपरा में भाग लेंगे. ओडिशा पुलिस ने बहुड़ा यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा भीड़ के प्रबंधन के लिए 180 पलटन (एक पलटन में 30 जवान होते हैं) और 1,000 अधिकारी तैनात किये हैं. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) संजय कुमार ने बताया कि बहुड़ा यात्रा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
पूरा शहर सीसीटीवी की निगरानी में है
पूरा शहर सीसीटीवी की निगरानी में है. इस महोत्सव में लगभग पांच लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है. सात जुलाई को रथ यात्रा में भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा, भगवान जगन्नाथ और चक्रराज सुदर्शन 12वीं सदी में निर्मित जगन्नाथ मंदिर से गुंडिचा मंदिर गये थे.
Leave a Reply