Ramgarh : बरकाकाना ओपी क्षेत्र के बंजारी मंदिर के समीप ड्यूटी पर तैनात एएसआई राहुल कुमार सिंह की मौत की घटना तूल पकड़ने लगी है. राहुल कुमार सिंह की मौत की जांच करने पुलिस अधीक्षक अजय कुमार बंजारी मंदिर चेक पोस्ट पहुंचे. यहां उन्होंने बंजारी धर्मशाला में पुजारी राजेंद्र उपाध्याय व अन्य लोगों से पूछताछ की. बता दें कि 21 जुलाई को ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के एएसआई राहुल कुमार सिंह की मौत हो गयी थी.
तत्कालीन रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू को निलंबित कर दिया गया
इसके बाद मृतक के परिजनों द्वारा रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू व तत्कालीन पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाये गये थे. इसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार को स्थानांतरित करते हुए मुख्यालय बुला लिया गया, जबकि तत्कालीन रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू को निलंबित कर दिया गया. परिजनों द्वारा हंगामा किये जाने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम रिम्स में किया गया, जहां मौत का कारण जहर बताया गया. बताया जाता है कि तत्कालीन थाना प्रभारी द्वारा अनिकेत नामक युवक को पकड़ कर थाना लाया गया था.
एएसआई को न्याय दिलाये जाने को लेकर जांच की जा रही है
अनिकेत ने 21 फरवरी को पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली, जबकि एएसआई राहुल कुमार सिंह एक अन्य चोरी के मामले के अनुसंधान पदाधिकारी थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक एएसआई को न्याय दिलाये जाने को लेकर जांच की जा रही है. मौके पर मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक, पतरातू पुलिस उपाधीक्षक, पुअनि मुन्ना सिंह, पुअनि अर्जुन उरांव, पुअनि अख्तर अली सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
Leave a Reply