Ranchi : झारखंड पुलिस सर्विस के 12 आईपीएस ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद भेज जा सकते हैं. इनमें हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह, गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा, रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता, कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह, धनबाद के सिटी एसपी अजीत कुमार, गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय, जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी, एसीबी के एसपी आरिफ एकराम, पुलिस मुख्यालय में पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे डॉ विमल कुमार, मनीष टोप्पो, ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली और दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार शामिल हैं.
अधिकारियों को ट्रेनिंग पर भेजने के लिए पुलिस मुख्यालय से मनोनयन की मांग की गई है. उनका बायोडाटा और प्रमाणपत्र भी मांगा गया है. मिली जानकारी के अनुसार, एमसीटीपी हैदराबाद ने 46वें आईपीएस बैच के इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स के लिए पुलिस मुख्यालय से मनोनयन की मांग की थी.
यह भी पढ़ें : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेता और मंत्री राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले
Leave a Reply