Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन के काफिले पर हुए हमले की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति बनाई गई है. काफिले पर हुए हमले की गंभीरता को देखते हुए जांच समिति का गठन किया गया. घटनाक्रम की जांच के लिए सरकार ने दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है. जिसमें एक आईएएस और एक आईपीएस के वरीय अधिकारी को शामिल किया गया हैं. और मामले की पूरी जांच कर विस्तृत प्रतिवेदन यथाशीघ्र समर्पित करने को कहा गया है. इसके अलावा रांची के डीसी और एसएसपी से भी शो-कॉज की मांग की गई है.
इसे भी पढ़ें- अजब प्रेम की गजब कहानी…पति ने दबाव में आकर प्रेमी संग कराई पत्नी की शादी
सुनियोजित साजिश के तहत काफिले को निशाना बनाने की कोशिश
गौरतलब है कि 4 जनवरी को सीएम श्री हेमंत सोरेन का काफिला झारखंड मंत्रालय से लौट रहा था. इसी दौरान किशोरगंज चौक के पास उपद्रवियों ने सुनियोजित साजिश के तहत काफिले को निशाना बनाया. हालांकि, रांची पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सीएम हेमंत सोरेन के काफिले को रूट डायवर्ट कर दिया. जिससे मुख्यमंत्री सुरक्षित अपने आवास पहुंच गये. इस गंभीर घटना के कारणों की जांच के लिए जांच समिति का गठन किया गया है.
इसे भी पढ़ें- पलामू : जनता दरबार में लगी फरियादियों की भीड़, संबंधित पदाधिकारियों को दिये गये निर्देश
आक्रोशितों के बवाल की संक्षिप्त कहानी
आपको बता दें कि रविवार को ओरमांझी में युवती के साथ दुष्कर्म के बाद सिरकटी लाश मिली थी. इसी घटना से आक्रोशित लोगों ने सोमवार शाम 5.35 बजे मुख्यमंत्री का काफिला रोकने की कोशिश की. इसमें काफिले के आगे चलनेवाली पायलट गाड़ी को रोक कर क्षतिग्रस्त कर दिया. रास्ता क्लीयर कराने की कोशिश कर रहे सिपाहियों के साथ उनकी झड़प हुई. इस झड़प में कई पुलिसकर्मियों को प्रदर्शनकारियों ने पिटाई कर दी. इस भगदड़ में कुछ निजी वाहनों को भी क्षति पहुंची है. हंगामे के कारण मुख्यमंत्री को रूट बदलकर मुख्पयमंत्री आवास जाना पड़ा. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- ब्रिटिश न्यायाधीश का विकिलीक्स के सह-संस्थापक जूलियन असांजे को अमेरिका प्रत्यर्पित करने से इनकार
जिस कारण लोगों का आक्रोश फूटा
दरअसल रांची के ओरमांझी से पुलिस ने रविवार को युवती की सिरकटी लाश मिली थी. युवती का शव जीराबार गांव के पास स्थित जंगल से बरामद हुआ था. युवती का सिर खोजने के लिए दिनभर पुलिस छानबीन करती रही, लेकिन कुछ पता नहीं चला. युवती के शरीर पर कपड़े नहीं थे. ओरमांझी पुलिस ने आसपास के लोगों को मौके पर बुलाकर शव दिखाया गया. लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इधर युवती की पहचान और अपराधियों की जानकारी देनेवाले को ईनाम देने की घोषणा की है. पुलिस ने सूचना देनेवाले को 50 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है. आपको बता दें कि इससे पहले ईनाम की रकम 25 हजार तय की गई थी.
इसे भी पढ़ें- रांची के किशोरगंज में धारदार हथियार से मारकर युवक की हत्या