Ranchi : इनरव्हील क्लब ऑफ रांची के सदस्यों ने पश्चिमी रांची के लोदम में 101 जरुरतमंदों के बीच छाता का वितरण किया. साथ ही इनर व्हील क्लब ने प्रखंड अस्पताल में दो लोगों को व्हील चेयर भी उपलब्ध कराया. इनरव्हील रांची ने प्रगति के साथ संयुक्त प्रोजेक्ट के तहत पौधरोपण भी किया. वहीं परिवार नियोजन विषय पर चर्चा कर ग्रामीणों को जागरूक किया. मौके पर क्लब की प्रेसिडेंट नीलम ललित, सचिव अन्नू, नीतू कपूर, कांति पांडेय, एंजेला, ज्योति सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहें.
[wpse_comments_template]