Ranchi: सोसाइटी फॉर इमरजेंसी मेडिकल इंडिया और पारस हॉस्पिटल एचईसी में मास्टर इन इमरजेंसी मेडिसिन कोर्स की शुरुआत हुई है. पारस हॉस्पिटल के डॉ कौशिक राय ने बताया कि इस तीन वर्षीय कोर्स के लिए चार सीट उपलब्ध है. इसके कोर्स के लिए पात्रता मानदंड एनएमसी/राज्य मान्यता के साथ एमबीबीएस है. सोसाइटी फॉर इमरजेंसी मेडिसिन इंडिया के तहत पाठ्यक्रम जुलाई 2024 से शुरू होगा. इस कोर्स के लिए इंटरव्यू 18 से 20 जुलाई तक पारस एचईसी हॉस्पिटल के चौथे तल्ले पर मानव संसाधन विभाग (एचआर) में होगा. इच्छुक उम्मीदवार इस कोर्स के लिए इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस पाठ्यक्रम के आवेदन के लिए लागू पाठ्यक्रम के उल्लेख के साथ अपना बायोडाटा hrranchi@parashospitals.com पर मेल करना होगा.
ये भी पड़ें : Ranchi: 27 जुलाई से सेना भर्ती रैली खेलगांव में
Leave a Reply