Ranchi : जिला प्रशासन और जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की पहल पर आज से रांची स्पीक्स कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में संवाद करने की क्षमता (कम्युनिकेशन स्किल्स) को बढ़ाना है. रांची स्पीक्स कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक कक्षाओं (क्लास 1 से 5) और अपर प्राथमिक कक्षाओं (क्लास 6 से 8) के छात्र-छात्राओं के लिए होगा. कार्यक्रम का आयोजन दो पखवाड़े में चलेगा. पहला पखवाड़ा 1 से 15 सितंबर और दूसरा पखवाड़ा 16 से 30 सितंबर तक होगा. पहले पखवाड़े में प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को अपना परिचय विषय पर, वहीं उच्च प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को करमा पर्व विषय पर प्रस्तुति देनी है. दूसरे पखवाड़े की बात करें तो प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को मेरा विद्यालय विषय पर, वहीं उच्च प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को इसरो विषय पर अपना परफॉर्मेंस देना है.
लैंग्वेज स्किल्स पर काम करना जरूरी
जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज की पहल और रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर सभी स्कूलों को यह कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया है. जिला प्रशासन की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि विभिन्न गुणवत शिक्षा के पैरामीटर पर विद्यालय भ्रमण के क्रम में पाया गया कि छात्रों में भाषायी अभिव्यक्ति की कमी है. ऐसे में बच्चों के लैंग्वेज स्किल्स (भाषा कौशल) में सुधार के लिए इसके चारों स्तंभ (पिलर) सुनने, बोलने, पढ़ने और लिखने पर एक साथ उद्देश्वपूर्वक कार्य करना आवश्यक है. इस कार्यक्रम के शुरुआत में छात्र हिंदी, नागपुरी, सादरी, मुंडारी, कुडुख (अन्य किसी भी स्थानीय भाषा/क्षेत्रीय भाषा/जनजातीय भाषा) आदि में अपनी प्रस्तुतिकरण दे सकते हैं. शिक्षक छात्रों को टॉपिक के अनुसार विषयवस्तु तैयार करने में मदद करेंगे. छात्रों को दिये गये टॉपिक के विषय वस्तु पर घर से अभ्यास करके आना होगा. इसके बाद प्रत्येक छात्र को प्रार्थना सभा के दौरान कम से कम दो बार अपनी प्रस्तुति देंगे. वहीं शिक्षक छात्रों को झिझक, स्टेज फियर, उच्चारण संबंधी समस्या, बोलने की शैली, भाव भंगिमा (एक्सप्रेशन) आदि के आधार पर आवश्यक सुधारात्मक सुझाव देंगे. इस कार्यक्रम में सभी छात्रों की प्रस्तुतीकरण का एक वीडियो मोबाइल के माध्यम से रिकॉर्ड करना होगा, जो उसके प्रदर्शन के विश्लेषण और सुधार के लिए एक महत्पवपूर्ण कड़ी रहेगी.
पहला पखवाड़ा 1 से 15 सितंबर तक
- प्राथमिक कक्षा (1 से 5) तक अपना परिचय विषय पर प्रस्तुति देनी है.
- उच्च प्राथमिक कक्षा (6 से 8) तक करमा पर्व विषय पर प्रस्तुति देनी है.
दूसरा पखवाड़ा 16 से 30 सितंबर तक
- प्राथमिक कक्षा (1 से 5) तक मेरा विद्यालय विषय पर प्रस्तुति देनी है.
- उच्च प्राथमिक कक्षा (6 से 8) तक इसरो विषय पर प्रस्तुति देनी है.
Leave a Reply