Search

राहत : धीमी पड़ रही कोरोना की रफ्तार, 10 दिनों में दिखेगा कंट्रोल‍!-प्रोफेसर जुगल किशोर

Lagatar Desk : स्वास्थ्य विशेषज्ञों की माने तो आने वाले अगले 10 दिनों में कोरोना के मामले कंट्रोल हो जायेंगे. जिसे देशवासियों के लिए राहत भरी खबर है. पिछले चार दिनों से नए संक्रमण की वृद्धि दर में गिरावट का रुझान है. रविवार और सोमवार को यह 12.5 फीसदी पर स्थिर रही है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों की माने तो दूसरे देशों के अनुभवों के आधार पर यह संभावना है कि आने वाले दिनों में धीरे-धीरे आंकड़ों में स्थिरता आएगी. आठ से दस दिनों के बाद नए संक्रमणों में वास्तविक कमी का रुझान नजर आ सकता है. इसे भी पढ़ें - चुनावी">https://lagatar.in/in-the-election-state-of-uttar-pradesh-punjab-employment-situation-is-bad-in-five-years-jobs-are-disappearing/">चुनावी

राज्य उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा में पांच साल में रोजगार का हाल बेहाल, गायब हो रही है नौकरियां

9 और 10 जनवरी को कोरोना दर 12.5 फीसदी के करीब रहा

बता दें कि देश में 28 दिसंबर को कोरोना के दैनिक संक्रमण न्यूनतम स्तर पर थे और उस दिन 6358 नए मामले दर्ज किए गए थे. लेकिन, 29 को यह बढ़कर 9195 हुए और इसमें 45 फीसदी की वृद्धि हुई. 30 को नए संक्रमण 13154 दर्ज किए गए, जो 29 दिसंबर की तुलना में 43 फीसदी बढ़े. 31 दिसंबर को 28 फीसदी, 1 जनवरी को 36 फीसदी, 2 जनवरी को 21 फीसदी, 3 जनवरी को 22.5 फीसदी, 4 जनवरी को 10 फीसदी, 5 जनवरी को 55 फीसदी तथा छह जनवरी को रिकॉर्ड 56.5 फीसदी दैनिक संक्रमण बढ़ा. तब नए संक्रमण 58097 से बढ़कर 90928 हो गए थे.यह तीसरी लहर में अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 7 जनवरी को नए संक्रमण में 29 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, क्योंकि संक्रमण 90928 से बढ़कर 117100 हो गए. 8 जनवरी को मामले 141986 हो गए और वृद्धि 21 फीसदी हो गयी. जबकि 9 जनवरी को नए संक्रमण 159632 तथा 10 जनवरी को 179723 रहे. दोनों दिन वृद्धि दर 12.5 फीसदी के करीब रही. इसे भी पढ़ें -PLFI">https://lagatar.in/nivesh-kumar-arrested-for-supplying-arms-and-ammunition-to-plfi-supremo-dinesh-gop/">PLFI

सुप्रीमो दिनेश गोप को हथियार व कारतूस समेत अन्य चीजों की आपूर्ति करने के वाला निवेश कुमार गिरफ्तार

मुंबई में पिछले दो दिनों से नए संक्रमणों में कमी देखी गयी

वहीं मुंबई में पिछले दो दिनों से नए संक्रमणों में कमी देखी गयी है. हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि किसी नतीजे पर पहुंचने के लिए हमें सात दिनों के औसत आंकड़ों का विश्लेषण करना होगा. तीसरी लहर को लेकर विशेषज्ञों ने कहा है कि संक्रमण जितनी तेजी से बढ़ेगा उतनी तेजी से उसमें गिरावट आने है साथ ही यह भी आशंका जताई गई है कि तीसरी लहर दूसरी लहर की पीक को भी पार कर सकती है. इसे भी पढ़ें -जेल">https://lagatar.in/photo-of-criminal-sujit-sinha-having-liquor-party-in-jail-goes-viral-mandal-is-locked-in-jail-gumla-2/">जेल

में अपराधी सुजीत सिन्हा का शराब पार्टी करते फोटो वायरल, मंडल कारा गुमला में है बंद

नए संक्रमणों में वास्तविक कमी आएगी

वर्द्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी विभाग के निदेशक प्रोफेसर जुगल किशोर ने कहा कि कोरोना केसों में बढ़ोतरी की तेज रफ्तार कम हुई है. यह आने वाले दिनों के लिए अच्छा संकेत है. यदि यह दर स्थिर रहती है तो कुछ दिनों के बाद इसमें गिरावट भी शुरू हो जाएगी और नए संक्रमणों में वास्तविक कमी आएगी. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-10-january-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।11 जनवरी।सिमडेगा कांडःराज्यपाल से मिले भाजपाई।जमीन के खेल में खलारी सीओ।कोरोना की चपेट में कई नेता।कोरोना पर नई गाइडलाइन।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp