Sahibganj : झारखंड राज्य जनसेवक संघ की साहिबगंज इकाई की बैठक रविवार को सिदो-कान्हूं स्टेडियम में हुई. बैठक की अध्यक्षता सचिव उत्तम सिंह ने कहा कि जिले के जनसेवकों की नियुक्ति एक अक्तूबर 2012 को हुई थी. नियमत: एक अक्तूबर 2022 को सभी जनसेवकों को एमएसीपी का लाभ मिल जाना चाहिए था. लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ. मामाल सरकारी फाइलों में दबा है. जबकि अन्य संवर्गों में प्रोन्नति, एमएसीपी व अन्य लाभ पर त्वरित कार्रवाई हो जाती है. उन्होंने सरकार से जिले के जनसेवकों को एमएसीपी का लभ जल्द देने की मांग की. निर्णय लिया गया कि इस मुद्दे पर संघ का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही डीसी व डीडीसी से मिलेगा. संघ के मीडिया प्रभारी कैलाश वर्मा ने कहा कि डीसी हेमंत सती इस मुद्दे पर काफी गंभीर हैं. उम्मीद है कि लाभ जल्द ही मिल जाएगा. बैठक में जनसेवकों से केवल कृषि कार्य ही लेने की मांग की गई. मौके पर संघ के पंकज कुमार यादव, रवि सर्राफ, मिथिलेश कुमार सिंह, रूपेश कुमार, मधु कुमारी, अमृता अनामिका सोरेन, किर्तीलता मुर्मू, लखीराम टुडू, विक्रम कुमार मिश्रा, सुनील कुमार यादव, निराकार मिश्रा, देवव्रत कुमार आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : आखिरकार पुरी के जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार 46 साल बाद खोला गया
[wpse_comments_template]