Sahibganj : साहिबगंज के नगर थाना के इंस्पेक्टर अमित कुप्ता ने महिला के गले से चेन छीनकर भाग रहे उचक्के को फिल्मी अंदाज में खदेड़कर पकड़ लिया. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के आजाद नगर की एक महिला शुक्रवार की सुबह कहीं जा रही थी. रास्ते में बाइक सवार दो उचक्के उसकी गर्दन से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय ने नगर व मुफ्फसिल थाना पुलिस के साथ मिलकर जगह-जगह जांच शुरू कर दी. नगर थाना के इंस्पेक्टर अमित गुप्ता खुद दलबल के साथ गोपालपुर में जांच करने लगे. इसी दौरान एक बाइक उधर से गुजरी. उन्होंने बाइक को रुकने का इशारा किया, तो चालक ने रफ्तार बढ़ा दी. इंस्पेक्टर ने झपट्टा मारा, जिससे बाइक थोड़ी दूर जाकर अनियंत्रित हो गई और टोटो को धक्का मार दिया. बाइक के गिरते ही दोनों सवार कूद कर भागने लगे. इंस्पेक्टर ने उनका पीछा किया.
दोनों उचक्के पब्लिक स्कूल के पीछे की तरफ से रसूलपुर दहला में घुस गए. पुलिस भी पीछा करते हुए पहुंची. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घर-घर तलाशी शुरू हुई. इस दौरान इंस्पेक्टर ने युवकों में से एक बिहार के कटिहार के रोहतारा गांव निवासी पवन यादव को दबोच लिया, जबकि उसका साथी अजय भाग निकला. बाद में पुलिस ने उसे मनिहारी में दाबोच लिया. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें : रांची के खेलगांव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सेना भर्ती रैली 27 जुलाई से आठ अगस्त तक
[wpse_comments_template]