Sahibganj : उधवा प्रखंड के राधानगर थाना क्षेत्र में अगलगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. श्रीधर दियारा कॉलोनी नंबर चार व दक्षिण सरफराजगंज के मनिहारी टोला में गुरुवार की शाम आग लगने से सात घर जलकर राख हो गए. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अगलगी में शांति राय, चित्तो राय, गोपाल राय व माणिक राय का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया.
[wpse_comments_template]