Sahibganj : पाकुड़ के केकेएम कॉलेज के छात्रावास में पुलिस और छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़प के विरोध में साहिबगंज कॉलेज के आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्रों ने सोमवार की शाम मशाल जुलूस निकाला. जुलूस कॉलेज परिसर से निकलकर टमटम स्टैंड, कॉलेज रोड, स्टेशन चौक, सकरूगढ़, पूर्वी फाटक, मेनरोड होते हुए वापस कॉलेज पहुंचा. कॉलेज के मेन गेट पर छात्रों ने सीएम हेमंत सोरेन, राजमहल सांसद विजय हांसदा व पाकुड़ एसपी का पुतला दहन किया. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. छात्र नेता सम्राट सोरेन ने कहा कि पाकुड़ केकेएम कॉलेज के छात्रावास में घटित घटना निंदनीय है. दोषी पुलिस अधिकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई करे. मौके पर सरकार सोरेन, विनोद मुर्मू, लक्ष्मण टुडू, बिट्टू टुडू, मनोहर टुडू, अनपा टुडू, प्रेम मरंडी, मोहन हेंब्रम, अजय टुडू, रेणु टुडू, यशवंत हांसदा सहित हॉस्टल के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : आरपीएफ ने आधा दर्जन बच्चों को किया रेस्क्यू
[wpse_comments_template]