Hazaribagh: स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शनिवार को हजारीबाग झील परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान का शुभारंभ नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सद्भावना विकास मंच, श्रीरामचरित सेवा संस्थान के अध्यक्ष संजय सिंह, महिला अध्यक्ष स्वेता सिंह एवं सदस्य महताब आलम, सोहेब अहमद, शिबली अहमद एहसान मनोज कुमार, सुधा कल्याण के सदस्य एवं झील एवं पर्यावरण समिति के सदस्यों की भागीदारी रही.
नगर आयुक्त ने शहरवासियों से अनुरोध किया कि शहर को साफ रखने में अपना योगदान दें. कूड़ा यत्र-तंत्र न फेंके और कूड़ेदान का प्रयोग करें. इस दौरान स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया. इस अभियान में नगर प्रबंधक राजीव रंजन, फरहत अनिसी, अर्पण इंदवार, लेमांशु कुमार, मो महफुज आलम, कनीय अभियंता रामचंद्र प्रसाद, सुधीर कुमार, अंकित कुमार, आतिश आनंद, साहिल कुमार रवि, तिलकधारी बेदिया ,अविनाश कुमार, अभिषेक सिंह, प्रधान जमादार दीपक कुमार, विधि सहायक अब्दुल राशिद उपस्थित थे.
डंपिंग यार्ड व मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का जायजा लिया
नगर आयुक्त ने डंपिंग यार्ड, मंडई मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स, टैक्सी स्टैंड, खीरगांव में प्रस्तावित आईएसबीटी का भी जायजा लिया. इस दौरान उप नगर आयुक्त ज्योति सिंह, कार्यपालक अभियंता रमेश सिंह, कनीय अभियंता रामचंद्र प्रसाद भी साथ थे. डंपिंग यार्ड में अतिक्रमण देख नगर आयुक्त ने इसे जल्द से जल्द हटाने का निर्देश दिया. नहीं हटाने पर जिला से समन्वय स्थापित कर निगम हटा देगी. डंपिंग यार्ड में गाड़ी फंसने की शिकायत पर नगर आयुक्त ने सी एंड डी मटेरियल लेयिंग कर पथ को मोटरेबल बनाने का कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया. मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स को जल्द से जल्द पूर्ण करने का संवेदक को निर्देश दिया गया. वहीं, खीरगांव में प्रस्तावित आईएसबीटी की चहारदीवारी को जल्द से जल्द पूर्ण करने काे कहा गया.
इसे भी पढ़ें – वक्फ बिल को लेकर 26 सितंबर से 6 राज्यों में होगी संयुक्त संसदीय समिति की बैठक
[wpse_comments_template]