LagatarDesk : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार खुतले ही धड़ाम हो गया. सेंसेक्स 726.62 अंकों की गिरावट के साथ 74584.44 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 224.60 अंक फिसलकर 22571.30 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है. निफ्टी बैंक भी 505.85 अंक टूटकर 48475.35 के लेवल पर नजप आ रहा हैं. वहीं निफ्टी मिडकैप 100 627.85 अंकों की गिरावट के साथ 49856.35 के स्तर पर पहुंच गया है. शेयर बाजार में यह गिरावट कमजोर वैश्विक संकेतों और निवेशकों की सतर्कता के चलते देखी जा रही है.
पांच मिनट में निवेशकों के डूबे 3.40 लाख करोड़
सुबह 9.20 बजे के करीब, बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 398.80 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 21 फरवरी को 402.20 लाख करोड़ रुपये रहा था. इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप सोमवार को बाजार खुलने के महज पांच मिनट में ही 3.40 लाख करोड़ रुपये तक घट गया. यानी पांच मिनट में निवेशकों को 3.40 लाख करोड़ की चपत लग गयी.
30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल छह शेयर हरे निशान पर
आज के करोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल छह शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं 24 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. सनफार्मा में आज सबसे अधिक 0.85 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. जबकि एचसीएल टेक के शेयरों में सबसे अधिक 3.17 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.
ये शेयर लाल निशान पर कर रहे कारोबार
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में सनफार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, लार्सन और नेस्ले के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में एचसीएल टेक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर शामिल हैं.. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, पावरग्रिड, एसबीआई, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, एचयूएल, कोटक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, टाइटन, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
चार कारोबारी दिन में सेंसेक्स 0.90% और निफ्टी में 0.71% की आयी गिरावट
बता दें कि पिछले सप्ताह भी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों शुक्रवार (21 फरवरी) को गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 0.56% गिरकर 75,311.06 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 0.51% फिसलकर 22,795.90 पर समाप्त हुआ था. यह बाजार में गिरावट का लगातार चौथा सत्र है. पिछले चार कारोबारी दिनों में सेंसेक्स में 685.8 अंक या 0.90% की गिरावट आयी है, जबकि निफ्टी में 163.6 अंक या 0.71% की गिरावट आयी है.
शेयर बाजार में गिरावट के पीछे के कारण :
-
कमजोर वैश्विक संकेत : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने की घोषणा ने वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बढ़ा दी है.
-
विदेशी निवेशकों की बिकवाली : पिछले हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 7,793 करोड़ रुपये की बिकवाली की. इस महीने अब तक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने भारतीय शेयर बाजार से 23,710 करोड़ रुपये निकाले हैं. 2025 में, FPI ने भारतीय शेयरों से 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की है.