Ranchi/Hazaribagh: जिला के बड़कागांव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच पथराव की घटना हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की रात बड़कागांव थाना क्षेत्र स्थित में राणा मोहल्ला से विश्वकर्मा पूजा के बाद लोग मूर्ति विसर्जन करने जा रहे थे. इसी दौरान उनका दूसरे समुदाय के लोगों के साथ विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों समुदायों के बीच जमकर पथराव हुआ. जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं गुरुवार को भी दिन में तनाव की स्थिति बनी रही.
पथराव की घटना में घायल हुए लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. स्थिति को देखते हुए पूरे इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. पुलिस उन लोगों की भी तलाश कर रही है, जो संदिग्ध हैं. देर रात से ही पूरे बड़कागांव इलाके में पुलिस गश्त भी तेज कर दी गई है. बड़कागांव का यह इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. वरीय अधिकारी खुद घटना स्थल पर कैंप कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें –आखिर बार-बार क्यों मिलते हैं कांग्रेस और पाकिस्तान के सुरः बाबूलाल
[wpse_comments_template]