Ranchi: 14वें वित्त पंचायती राज कर्मचारी संघ के द्वारा लगातार धरना चल रहा है. अनुबंध कर्मचारियों द्वारा कहा गया कि अगर सरकार संविदा विस्तार नहीं करती है तो अनुबंध कर्मचारी महासंघ इस आंदोलन में सहयोग करेगी एवं उग्र आंदोलन करेगी. उनके द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री से मिलने का समय उन्होंने मांगा है. समय मिलने पर वे मुख्यमंत्री से भी इस बात को लेकर मिलेंगे. धरनास्थल पर पहुंचे कई कर्मचारियों द्वारा कहा गया कि मंत्री आलमगीर आलम ने हमें आश्वसन दिया था कि आपकी बातों को विधानसभा तक पहुंचाया जाएगा. सरकार संविदा कर्मियों के नाम पर आई है, लेकिन सरकार के किसी भी मंत्रियों द्वारा इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज के कार्यक्रम में साहिबगंज जाना था. लेकिन बिरसा चौक से रूट बदलकर हिनू के रास्ते एयरपोर्ट गए. इसे भी देखें- गौरतलब है कि आखिर कब तक ये इस तरह से सड़कों पर रहते हैं और मुख्य मार्ग बंद रहता है. क्योंकि जिला प्रशासन की ओर से बार-बार इनसे सड़क से हटने के लिए कहा जा रहा है. वही कर्मचारियों ने कहा कि अगर संविदा विस्तार नहीं होता है तो पुनः इस सरकार को वापस जाना होगा. यह भी सत्ता से बाहर हो जाएंगे. अपने वादे को सरकार पूरा करे. हमारी मांगे जायज है. इस पर मुख्यमंत्री को संज्ञान में लेकर सभी का संविदा विस्तार करना ही होगा. इसे भी पढ़ें-41">https://lagatar.in/abdul-sattar-chaudhary-has-been-making-the-tricolor-flag-for-41-years-this-year-corona-tapped-market/20537/">41
सालों से तिरंगा झंडा बना रहे हैं अब्दुल सत्तार चौधरी, इस साल कोरोना ने मंदा किया बाजार पंचायती राज कर्मचारी संघ के लोगों के द्वारा यह बताया गया कि हम सभी कर्मी पूनः मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए एवं अपने ज्ञापन सौंपने जाते हैं तो हमें डंडों से पीटा जाता है. मुख्यमंत्री आवास के लिए सभी कर्मी पैदल मार्च कर जा रहे थे. लेकिन हमे बिरसा चौक पर लाठीचार्ज कर रोका गया. हम तब तक यहां से नहीं हटेंगे जब तक की हमारा संविदा अवधि विस्तार पत्र जारी नहीं हो जाता. इसे भी पढ़ें-रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-maithili-organization-will-launch-a-movement-to-bring-back-the-jaynagar-express/20560/">रांचीः
जयनगर एक्सप्रेस को वापस लाने के लिए मैथिली संगठन करेगा उग्र आंदोलन
14वें वित्त कर्मचारी संघ के कर्मचारियों का 39वें दिन धरना जारी, दूसरे दिन भी एचईसी का मुख्य गेट रहा बंद

Leave a Comment