Hazaribagh: चौपारण प्रखंड सभागार में शुक्रवार को स्कूल रुआर कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के समापन के बाद प्रखंड के सैकड़ों सरकारी और पारा शिक्षकों ने चप्पल खोल कर अनोखा प्रदर्शन किया. इस संबंध में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कुमार कमल ने बताया कि परियोजना निदेशक आदित्य रंजन के वायरल वीडियो को लेकर हमलोगों के द्वारा प्रखंड कार्यालय में चप्पल खोल कर विरोध प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में परियोजना निदेशक आदित्य रंजन पूरे शिक्षक समाज को अपमानित करते दिख रहे हैं. यदि यह बयान उनका है तो जिन्हें पूरा समाज गुरु के दृष्टिकोंण से देखते हैं. उन्हें परियोजना निदेशक द्वारा कहना कि चप्पल पहनकर स्कूल में मिलने पर उसी चप्पल से पिटाई करेंगे, तो यह झारखंड के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. उनके इस तरह के बेतुका बयान से शिक्षक समाज पूरी तरह से आहत है. उनके बयान का शिक्षक समाज घोर निंदा और भर्त्सना करता है. उनके बयान के विरोध में ही प्रखण्ड कार्यालय में शिक्षकों ने चप्पल खोल कर नाराजगी जताया. वहीं संघ द्वारा निर्देश मिलने के बाद कल से सभी शिक्षक चप्पल पहनकर स्कूल आएंगे और उनके बयान का निंदा करेंगे.
इसे भी पढ़ें – SFC अध्यक्ष हिमांशु चौधरी की नियुक्ति रद्द करने का आदेश पर HC की रोक, कहा – अगले आदेश तक न हो कोई नियुक्ति
[wpse_comments_template]