Ranchi: राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने रविवार को हजरत रिसालदार शाह बाबा के मजार पर चादरपोशी की. मंत्री ने बाबा के दर पर झारखंड व देश के लिए अमन चैन की दुआ की. चादरपोशी के बाद मंत्री ने कव्वाली के मुख्यमंच का उद्घाटन किया. इससे पूर्व दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अय्युब गद्दी समेत तमाम पदधारियों ने मंत्री मिथलेश ठाकुर का फूल, माला एवं पगड़ी बांध कर स्वागत किया गया. मौके पर राज्य अलंपसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.
कुरैशी पंचायत ने की चादरपोशी
जमीअतुल कुरैशी पंचायत कांटा टोली की ओर से रविवार को हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के उर्स के मौके पर धूमधाम के साथ चादर निकाली गई. चम चम चमकते चादर को बच्चों और बड़ों ने शिद्दत के साथ पकड़ कर चल रहे थे, जो अपने निर्धारित मार्ग से होते हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के दरगाह में चढ़ाया गया. चादर निकालने से पहले कांटा टोली कुरैशी मुहल्ला जामा मस्जिद के इमाम खतीब मंजूर हसन बरकाती ने दुआ पढ़ी. मौके पर जमीअतुल कुरैश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी, सदस्य प्रोफेसर कुद्दुस , निसार कुरैशी, जमीअतुल कुरैश पंचायत कांटा टोली के पूर्व सदर फिरोज कुरैशी, सदर गुलाम गैस कुरैशी पप्पू , महासचिव परवेज कुरैशी, उपाध्यक्ष लड्डन कुरैशी, हाफीज शाहिद रजा, आवेश कुरेशी मुन्ना , गफ्फार खां, युनूस कुरैशी, शाम कुरैशी, आफताब कुरैशी , मुस्तफा कुरैशी, मुजाहिद कुरैशी, फैजान कुरैशी, तजमुल कुरैशी, छोटन कुरैशी, नसरुद्दीन कुरैशी , सोनू कुरैशी, गुलाब कुरैशी , बशीर कुरैशी, कौसर , सद्दाम कुरेशी , इलताफ, जावेद, फरहाद कुरैशी, टीपू कुरैशी , कैफ़ी कुरैशी, अरशद कुरैशी, बारीक कुरैशी , बबलू कुरैशी, राजू कुरैशी, शामू कुरैशी, तंजीम, अफताब, जांबाज कुरैशी , जावेद कुरैशी, हादी कुरैशी,सरद मिस्टर , दानिश, सरवर कुरैशी आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – तिरुपति मंदिर प्रसाद विवाद : क्षमा याचना के साथ पवन कल्याण ने 11 दिन की प्रायश्चित दीक्षा शुरू की
[wpse_comments_template]