Simdega: ठेठाईटांगर प्रखंड के जामपानी पल्ली अंतर्गत, केरेया कोर्वाटोली स्थित क्रूस टोंगरी में क्रूस विजय पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. क्रूस पहाड़ में क्रूस की उपासना की गई. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समारोह का समापन हुआ. क्रूस विजय पर्व पर फा संदीप कू खेस के नेतृत्व में किया गया. मौके पर फादर की अगुवाई में विशेष मिस्सा पूजा की गई. कार्यक्रम में झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना सहित भारी संख्या में मसीही धर्मावलम्बी उपस्थित थे. कंडुलना ने कहा कि ईश्वर की दया क्रूस के मध्यम से हमारे लिए प्रकट होती है, जो समस्त संसार का आलिंगन करती है. ख्रीस्त के क्रूस द्वारा बुराई एवं शैतान की पराजय हुई है. हमें जीवन प्रदान किया गया है.
येसु का क्रूस ही हमारी सच्ची आशा हैः कंडुलना
कंडुलना ने कहा कि येसु का क्रूस ही हमारी सच्ची आशा है. इसीलिए कलीसिया पवित्र क्रूस का सम्मान करते हैं. मिस्सा के मुख्य अनुष्ठाता फा संदीप ने कहा कि हम क्रूस के चिन्ह द्वारा आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. येसु के क्रूस पर विश्वास करते हुए उनका अनुसरण करें. कार्यक्रम में झामुमो जिला कोषाध्यक्ष नोवास केरकेट्टा, झामुमो जिला संगठन सचिव कल्याण मिंज, युवा मोर्चा जिला सचिव राजेश टोप्पो, जामपानी पल्ली के हेड प्रचारक विलियम केरकट्टा, फ्रांसिस बागे, सभी मण्डली के प्रचारकगण, उरसुलाइन धर्म बहने सहित भारी संख्या में मसीही धर्मावलम्बी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – वक्फ बिल को लेकर 26 सितंबर से 6 राज्यों में होगी संयुक्त संसदीय समिति की बैठक
Leave a Reply