LagatarDesk : शेयर बाजार में आज अच्छी तेजी देखी जा रही है. पिछले कई दिनों से शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही थी. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स आज हरे निशान पर खुले हैं. सेंसेक्स 350 अंकों की तेजी के साथ 52885 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी 63.15 अंकों की मजबूती के साथ 15746 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. बता दें कि आज बीएसई पर बजाज ऑटो, नेस्ले इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर को छोड़कर सभी शेयरों में तेजी देखी जा रही है.
नेस्ले के शेयर 0.47 फीसदी लुढ़के
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 24 शेयर हरे निशान पर हैं. जबकि 6 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड नेस्ले के शेयरों में सबसे अधिक 0.47 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा बजाज फाइनेंस में 0.31 फीसदी, डॉ रेड्डीज में 0.26 फीसदी, सन फार्मा में 0.02 फीसदी, पावर ग्रिड में 0.17 फीसदी और एशियन पेंट्स में 0.02 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है.
इसे भी पढ़े : पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा की जांच के लिए राजीव जैन की अध्यक्षता में मानवाधिकार आयोग की जांच कमेटी गठित
मारुति के शेयरों में 4.33 फीसदी की बढ़त
बीएसई सेंसेक्स में आज मारुति के शेयरों में सबसे अधिक 4.33 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. आईसीआईसीआई बैंक में 1.74 फीसदी, लारसन में 1.80 फीसदी, एम एंड एम में 1.53 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 1.26 फीसदी और टीसीएस में 1.24 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा एक्सिस बैंक, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, टाटा स्टील, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस, कोटक महिंद्रा, बजाज ऑटो, आईटीसी, टेक महिंद्रा, एचयूएल, भारती एयरटेल, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व में उछाल देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़े : शरद पवार ने बुलायी विपक्षी नेताओं की बैठक, प्रशांत किशोर ने कहा, यकीन नहीं कि कोई मोर्चा भाजपा को मजबूती से चुनौती दे पायेगा
एनएसई पर अडाणी पोर्ट टॉप गेनर
आज के कारोबार में एनएसई पर अडानी पोर्ट्स के शेयरों में सबसे अधिक 5.13 फीसदी का उछल देखने को मिल रहा है. इसके बाद एनटीपीसी, टाइटन, एसबीआई, बजाज फिनसर्व के शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. वही यूपीएल, विप्रो, टाटा मोटर्स और मारुति के शेयरों में गिरावट देखी जा रही हैं. बता दें कि पिछले कई दिनों से अडाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही थी.
इसे भी पढ़े : फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, राजस्थान में पेट्रोल 109 रुपये, 4 मई से अबतक डीजल 7.45 रुपया हुआ महंगा
सोमवार को बढ़त पर बंद हुआ था शेयर बाजार
इससे पहले बीएसई सेंसेक्स के शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट देखी गयी थी. हालांकि कारोबार के अंत में सेंसेक्स 230 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ था. वहीं निफ्टी भी 63.15 अंकों की बढ़त के साथ 15,746.50 के स्तर पर बंद हुआ.
[wpse_comments_template]